Read our collection of Love Romantic Status Hindi And share the images with your loved ones. Love and Romance is the only truth of life, the life become more beautiful when you have someone who loves your unconditionally and you love him/her with all you heart. We have already posted English Romantic Status, Love Status In English And Hindi Love Status, So you also check them and find the caption you like and share it with the love of your life.
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए.
माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे,हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे,हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें,जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे.
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके बस कुछ रह गया तो वो तुम हो
प्यार वो है, जिसमे किसी के ‘मिलने’ की {_उम्मीद_} भी न हो..फिर भी #इंतज़ार_उसी का हो.
ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो…love U.
कोशिश तो बहुत करते है पर अब किसी से तुम्हारे जैसी #मोहब्बत नही होती (Hindi Romantic Status Shayari)
आज तो हम खूब रुलायेंगे उन्हें,सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है
उदास होने की वजह हजारों हैं,खुश होने की वजह एक है,सिर्फ तुम
एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिनातुमने ये कैसा सोचा की हम ज़िन्दगी गुजार देंगे तेरे बिना
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ
तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा,पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,कोई चाहत से देखेगा तो जरूर,पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा.
जो बीत गया है वो अब दौर ना आयेगा, तेरे सिवा दिल मे कोई और ना आयेगा.
दर्द बनकर ही रह जाओ #हमारे_साथ,सुना हैं “दर्द” बहुत समय तक साथ रहता हैं.
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह किसी के दिल में या किसी की दुआओं में
मोहब्बत उस “शक्स” से नही होती जिसके साथ रहा जाए,मोहब्बत तो उससे होती है #जिसके_बिना रहा न जाए.
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती !
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,कम्बख्त मौसम आज फिर #Be-Imaan हो गया.
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा
उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना,उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ
प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये, बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए (Hindi Love Status In One Line)
इश्क़ ऐसा करो की धड़कन में बस जाये,सांसे भी लो तो खुशबु ऊसी की आये,प्यार का नशा आँखों पे छाये,बात कोई भी हो पर नाम उसी का आये.
कुछ #लोग ‘किस्मत’ में नही होते, फिर भी #इतने_ख़ास होते हैं,के एक #पल भी उनके बगैर #जीया नही जाता.
बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों “उसका गुस्सा खत्म नहीं होता” और “मेरा प्यार
सुकून ऐ दिल के लिए कभी #हाल तो पूछ ही लिया करो मालूम तो हमें भी है कि हम #आपके कुछ नहीं लगते
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर कोई #तुम्हारी नफ़रत से भी #मोहब्बत करे तो कहना हमे.
लापता होकर निकले थे मोहबत में तेरी हमें क्या पता था मशहूर हो जाएंगे
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
Hindi Romantic Status Shayari
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
तुम्हारे हर #अंदाज पर रहती है..मेरी नजर.ना जाने कब तुम बोल दो..के तुम अच्छे #लगते हो
आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो,जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो,दुरियों के होने से कोई फर्क नही पडता,आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो.
काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ,बस कत्ल बाकी है औज़ार तो सब पुरे हैं।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है। (Best Romantic Status Facebook)
मेरा रब्ब भी तू,या हम रब्ब से मांगी हुई,दुआ भी तू”
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ
अगर अपनी किस्मत लिखने काजरा सा भी हक हो मुझे,तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं.
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिलकोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है, जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है.
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह किसी के दिल में या किसी की दुआओं में (Love Romantic Status Hindi)
कोशिश तो बहुत करते है पर अब किसी से तुम्हारे जैसी #मोहब्बत नही होती
वादा हमने किया था निभाने के लिए,एक दिल दिया एक दिल पाने के लिए,उसने मोहब्बत सिखा दी और कहा,हमने इश्क़ किया था, तुम्हे आज़माने के लिए.
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,तुम तो ख्वाहिश बन बैठे वो भी बेइंतहा.
आप जिंदगी है मेरीऔर मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।
मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ मगर,जुल्म ये है कि बे-मिसाल हो तुम।
उदास होने की वजह हजारों हैं,खुश होने की वजह एक है,सिर्फ तुम.
चलेगा मुकद्दमा आसमान में सब आशिकों पर,जिसे देखो अपने महबूब को चाँद जो बताता है
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
ना जाने ये कौन सा तरीका है उनका प्यार करने काकी उनका दिल ही नही करता मुझसे बात करने का
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
कोई शख्स तो यूँ मिले, के वो मिले तो सुकून मिले.
मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती
अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे,याद मेरी आये जब जुदाई मे,मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं,जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे.
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँपर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है”
एक शख्स जो मुझे रोज़ सताता है, मगर सुकून भी ना जाने क्यों, उसी के साथ आता है.
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
Hindi Love Status In One Line
बचपन सही था, बस कट्टी बोल दो और फ़ालतू के लोग Life से बाहर।
तू कह दे अगर तो जीना छोड़ दूँ, बिना सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दूँ।
अब कहाँ ज़रुरत है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है
हुआ तो कुछ भी नहीं, बस कुछ ख़्वाब टूटे ह और थोड़े से लोग बिछड़े है।
यूँ ख्वाब बनकर नींदों में ना आया करो, समझदार बनो, खुद आ जाया करो
वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
जब खोने की नौबत आती हैतब पाने की कीमत समझ आती है।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थेपर जब तुम मिले तो हम खो गए
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।. (Love Romantic Status Hindi)
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है…पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है
हंसाने के लिए पूरी महफ़िल है, रो सकूं जिसके कंधे पर सर रखकर, मुझे वो शख्स चाहिए।
ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
हजार बार देखकर भी जी नहीं भरा मेरा, हर बार लगता है की बस एक बार और
जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेनावो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल, एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है..अपने पैरों पर चल के कुछ करने की ठान लेना।
सुनो देर से मिलना मगर उम्र भर साथ चलना।
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता हैसिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है.
मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।
तेरी खुशबु हवा के साथ सीने में उतर जाती है, तुझे याद ना करूँ तो बेचेनी से मेरी जान जाती है.
तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलनातेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करनाअच्छा लगता है मुझे
कभी भी जो तुम चाहते हो उनके लिए , जो तुम्हारे पास है उसे मत भुलाओ
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने.
काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।
प्यार ही ईश्वर का दिया हुआ अनमोल खज़ाना हैं।
तेरी याद जब आती है तो उसे रोकते नही हैं हमक्यूँकि जो बगैर दस्तक के आते हैं वो अपने ही होते हैं (Romantic WhatsApp Status In Hindi)
तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है
Best Romantic Status Facebook
Love Is The Greatest Gift Of All. The Greatest Gift You Can Give Yourself Is Self-Love, Then, It Will Be Easy To Love Others Too. (Romantic Love Status)
I Wont Deny That I Like You. Neither Would I Admit.
Making Me Happy Doesn’t Require A Lot Of Effort. Actually, Your Presence Is Just Enough.
From The Moment I First Laid Eyes On You, I Knew You Were A Perfect Match For Me. I Love Everything About You.
Everyone Has An Addiction, Mine Just Happens To Be You.
Every Night I Go Home Crying Because I’ll Have To Wait Until Tomorrow To See You Again.
I Fell In Love With You, Not Because Of Your Looks But For Who You Are.
I Fell In Love With You Because You Loved Me When I Couldn’t Love Myself.
Meeting You Has Been The Highlight Of My Life. I Want To Spend All My Tomorrows Finding Out More And More Reasons To Be In Love With You.
I Never Really Believed In Magic Until I Saw You For The Very First Time.
True Love Is Not To Be Bottled Up In Hearts, But To Be Expressed Fully. You Can Never Go Wrong When Your Love Is Pure And True.
3 Words Made My Heart Beat Faster, 3 Words Made My Legs Shake 3 Words Made My Head Spin, 3 Words: I Love You!
Give Me Your Heart, Cause Mine’s Already With Yours.
The Mind Can’t Do A Thing When The Heart Takes Over!!
A Flower Does Not Think Of Competing With The Flower Next To It. It Just Blooms.
A Hundred Hearts Would Be Too Few To Carry All My Love For You.
Loving Someone And Being Loved Back Is One Of The Greatest Feelings In The World. You Won’t Understand Till You Find Such.
I Belong To You. I’ve Belonged To You Since The Beginning, Since Before I Ever Knew That I Did.
In Your Life, You Meet People: Some You Never Think About Again, Some You Wonder What Happened To, And Some You Wonder If They Think About You. (Love Status For WhatsApp)
Romantic WhatsApp Status In Hindi
एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं
मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हे,लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं
दुर रह कर करीब रहने की आदत है,याद बनकर आँखों से बहने की आदत है ,करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे,मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है.
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिलकोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा
ना तू रूह, ना तू धड़कन, न तू साँसों की डोरी, फिर भी ज़िंदा रहने के लिए क्यों तू है ज़रूरी
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए (Love Romantic Status Hindi)
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को, कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है
कुछ ऐसी Mohabbat उसके दिल में भर दे ऐ खुदाके वो जिसे भी चाहे वो मैं बन जाऊं।
प्यार का एक ही नुकसान है,और वो ये है कि ये किसी भी Cartoon से हो जाता है.
सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ.ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ!
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान तो होना चाहिए जो हमे सच्चे दिल से प्यार और केयर करता हो।
कभी कभी जब आँखे नहीं देख पाती, तब दिल देख लेता है
तेरी निगाह में एक रंग-ए-अजनबियत थाकिस ऐतबार पे हम खुल के गुफ्तगू करते
किसीको प्यार इतना देना की हद न रहे, पर,ऐतबार भी इतना करना की शक़ न रहे,वफ़ा इतनी करना की बेवफाई न हो, और,दुआ इतनी करना की जुदाई न हो.
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह किसी के दिल में या किसी की दुआओं में
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।
बहुत लापरवाह हूँ,पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ
तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है
उनकी बुरी आदत है मेरे बाल बिगाड़े रखना,उनकी कोशिश है किसी और को अच्छा न लगूँ
क्या खबर तुमने कहा किस रूप में देखा मुझेमै कही पत्थर कही मिटटी औओर कही ायना थी
प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये, बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
दिल में फीलिंग्स का समुन्दर आता है,जब आपका रिप्लाई एक मिनट के अंदर आता है. (Romantic Status In Hindi For Girlfriend)
इश्क़ ने कब इजाज़त ली है आशिक़ों से , वो तो होता है और बस होकर ही रहता है
कौन कहता है हम शाकाल नहीं होते,देख तेरा दिल मेरे दिल से कितना मिलता है
Check Also
Top Romantic Status In Hindi
उस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा जब,यूँ लगा जैसे हर दुआ कुबूल हो गयी.
एक साथी की यारो हमको भी जरूरत है, देखना है हमे की क्या होती ये मुहब्बत है।
मेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है,आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है.
तू मेरी जिन्दगी में ऐसे शामिल हो, जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे मन्नत के धागे.
थोड़े #गुस्से वाली थोड़ी #नादान हो तुम,पर जैसी भी हो मेरी #जान हो तुम
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत Install करनी है
यूँ तो #मेरी_रूह तलक को छु चुके हो #_तुम,फिर भी ‘माथे’ को _चूमना सुकून दे जाता हैं.
जी चाहता है तुम्हारी आँखों में इस कदर खो जाऊ की “पनाह हो जो तुम्हारी इश्क की गलियों में तुम्हारे ख्वाबो में’
मेरी आँखों ने चुना है तुझको, दुनिया देखकर,किसका चेहरा अब मैं देखूं, तेरा चेहरा देखकर। (Love Romantic Status Hindi)
यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे..
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी, बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी.
काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता . मिलना ना सही देखना तो नसीब होता
मेरी रूह को सुकून चाहिए जो मुझे तेरे पास रहने से मिलता है
कोशिश तो बहुत करते है,पर अब किसी से तुम्हारे जैसी मोहब्बत नही होती।
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है.|
तेरे और मेरे #दिल का #रिश्ता बहुत अजीब है,मीलों की है #दूरियाँ फिर भी तू सबसे #क़रीब है
ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था
“सीने से लगा के तुमको ये कहना है,में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है”
सिर्फ दो ही #वक़्त पर तुम्हारा #साथ चाहिए,एक तो अभी और एक #हमेशां के लिये
सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा एहसास की एहमियत होती है.
उनकी निगाहों से ऐसे तूफान आया कि सब चकनाचूर हो गया
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए
तुम्हे जी भरकर देख तो लेने दो क्या ये वही शख्स है जो क़यामत ढा देती है
नाम #तेरा ऐसे #लिख चुके है #अपने वजूद पर,कि #तेरे नाम का भी कोई #मिल जाए….तो भी #दिल #धड़क जाता है.
इन #आँखों को जब तेरा #दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन #त्यौहार हो जाता है
वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है
उसने कभी मजाक में भी नहीं कहा था,कि मैं अचानक छोड गई तो क्या करोगे.
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले, अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है (Latest Hindi Romantic Status For Boyfriend)
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश.
Hindi Romantic Status For Husband
नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली, फिर वही ज़िन्दगी और वो पगली याद आई.
आप एक आशीर्वाद के रूप में मुझे मिले हो। आप मेरा और बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हो। आप एक आदर्श पति हो, आपका मेरी जिंदगी में आने के लिए धन्यवाद्।
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए.
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
लाख #बुराइयाँ हैं #मोहब्बत में मग़र, कोई ऐसा नहीँ जिसको # इसकी (Love Romantic Status Hindi)
तुम वो Ho जिससे अगर Baat नहीं होती ,तो Puraa दिन मन उदास सा रहता है
हम एक प्यार के साथ प्यार करते हैं और यह प्यार से कहीं ज्यादा बढ़कर है।
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें। हैप्पी एनिवर्सरी लव!
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
आपसे में जो बेशुमार प्यार करती हूँ और हर वक्त आपकी प्रशंसा करती हूँ.. आप मेरे पति हो इसकी वजह ये नहीं है, बल्कि इसलिए कि आप ऐसे इंसान हो जैसा हर आदमी बनना चाहता है।
तेरे होने का जिसमे किस्सा है, वही मेरे जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा है.
मेरा प्यार बहुत स्वार्थी है, मैं तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकती।
तेरी यादों को अपने दिल के संदूक में संजोए,यही दुआ है रब से, सारी उम्र तेरी बाहों में सोएं।शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे.
एक मेरा दिल है और एक तुम हो और मैं नहीं जानती इस दोनों में क्या अंतर है।
अगर कोई दिन ऐसा आए जब मुझे तुम्हारे बिना रहना पड़े, तो वो मेरे जीवन का आखिरी दिन हो मेरे डियर।
रखकर तेरे कांधे पे सर,ताउम्र का साथ चाहती हूँ,अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
महक सी जाती हो रातों मेंजब तूम ख़्वाब बनकर समाती होयादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैंजब तुम रूबरू सामने आती हो!
तुम्हारे हाथों में हाथ डाले यूं ही ताउम्र चलना चाहती हूं,जीवनभर तुम्हारे संग अपना नाम जोड़कर रखना चाहती हूं,मेरे प्रिय मैं यूं ही तुम्हारे साथ सालों-साल रहना चाहती हूं। हैप्पी एनिवर्सरी!
मैं आपको सुखमयी जीवन का वादा नहीं करती और न ही ऐसा वादा करती हूँ, की मैं आपके लिए आदर्श पत्नी बन जाऊं, लेकिन मैं आपसे जो वादा कर सकती हूँ, वह यह है कि मैं आपके साथ हर दिन को अच्छे से और प्यार से जिऊंगी।
एक चेहरा जिसे मैं हमेशा देखते रहना चाहती हूं, वो सिर्फ तुम्हारा है।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम।
हम दोनों का दिल एक ही चीज के लिए तड़पता है और वो है प्यार।
अपनी हर मंजिल आप पाएं,राहों में कभी न अंधेरा छाए,रोशनी लेकर खुदा खुद जमीं पर आए।जन्मदिन मुबारक हो जान।
ख्याल रखा करो अपना बहुत दुआओं से पाया है तुम्हे रब से।
कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा. (Romantic Status For Wife In Hindi)
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
कितनी मासूम सी है आज ख्वाहिश मेरी,कि नाम अपना तेरे नाम से सुनु।
हर जगह जिक्र तुम्हारा सुनती हूं, हर तरफ बस तुम्हें देखती हूं, दीवानी हूं मैं तुम्हारी कब से, आज फिर इकरार करती हूं।
Romantic Status For Wife In Hindi
पत्नी के आगे दुनिया में किसी भी पति की कुछ भी नहीं चलती.
झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है। (Love Romantic Status Hindi)
कीमत कुछ नहीं थी बाजार में कीमत कुछ नहीं थी बाजार में ,उसने बस दाम पूछा और हम महंगे हो गए
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमां होनजरों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है जां निसार अख्तर
लोग देखेंगे तो अफ़साने बना डालेंगे.यूँ मेरे दिल में, चले आओ की आहट भी ना हों.
कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है.
आशिकी में बहुत जरूरी है बेवफाई कभी कभी करना बशीर बद्र
धड़कन मेरी ठहर जाती है,जो मुझ पर तेरी नज़र पड़ जाती है.
नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो ,बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो
अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
एक अजीब सी दुनिया मे सहारा लेकर मैं फिर तुम्हें चाहूंगा जन्म दोबारा लेकर
मेरी हर रात तेरी हैं धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैंकुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिनमोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं
कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है.
नजारे तो बहुत है देखने के लिएपर हम तो बस आपको देखना चाहते हैं पर कमबख्त दिक्कत यही है आपको देखने पर नज़रे हटती नहीं
किसी न किसी को, किसी पर ,एतवार हो जाता है खूबियों से ही नहीं ,कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.
वो घाट-घाट का पानी पीकर आयी थी और मुझे इश्क करने का तजुर्बा नहीं था.
कभी कभी मेरी आँखों में साया लगता है,जो अपना है वो पराया लगता है! तुमसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है लेकिन,आने जाने मैं किराया बहुत लगता है!!
ना जाने तू हमे कब कैसे और कहाँ मिल गया, अब तू मिल गया तो मानो हमे सारा जहान मिल गया
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
ऐ सनम जिस ने तुझे चांद सी सूरत दी है उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है हैदर अली आतिश (Hindi Romantic Status For Husband)
चारों ओर उसी की ही खुशबु फैली है,वो महमान अजीब निशानी छोड़ गया है.
जिधर देखूं उधर नजरों मे तू रहती हैं तेरे बिना मेरी जिन्दगी अधूरी रहती हैं कैसे रह सकेगे तेरे बिना ऐ हमदम तुझे ना देखूं तो ये सांसे रूकी रहती हैं
तेरा मेरी ज़िन्दगी में आने के बाद पता लगा की खुदा भी ज़मीन और ज़िन्दगी में मिल सकता है
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.
Latest Hindi Romantic Status For Boyfriend
माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें, लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं, लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती हे!
अब नहीं करनी है उनसे ज्यादा बात, क्यूंकि रोक नहीं पाते है हम अपने जज्बात
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है, जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है..
आँखोंमें तेरा सपना, मेंतेरी ख्वाहिश, बस हमेशा यूँ ही साथ रहना, Itni सी है गुजारिश
कोई नाम ले ले आपका तोचेहरे पर मुस्कान आ जाती है फिर दिन से रात कब गुज़र जाता है आपके ख्यालों में पता ही नहीं चलता
उसने मोहब्बत बनायी होगी, नफरतें तुमने बना लीं उसने जरूरत बनायी होगी, हसरतें तुमने बना लीं
तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो,तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता
मत पूछो कि हम क्या चाहते हैं, बस आखरी सांस तक आपका साथ चाहते हैं। (Love Romantic Status Hindi)
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
अगर तुम यही चाहते हो की में “Sad” न रहू, तो #_please कभी गुस्सा होकर भी मुझसे #दूर मत जाना
दूर जाओगे तुम तो सांसे टूटने लगेंगी मेरी तेरी रूह में उतर चुके हैं अब जो अलग हुए तो मर ही जायेंगे हम
हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले
तू जो मिली तो ज़िंदगी मुझे मिल गई वरना हर लम्हा ज़िन्दगी का काटने को दौड़ता था
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो ,बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो
मेरी नजर से कभी खुद को देखना,तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगे !
काश ! मैं भी #पानी का एक #_घूँट होता,तेरे #होंठो से लगता और तेरे रग रग में बस जाता !
तुम कहो ना कहो मगर फिर भी तुम्हारे हर सफर में तुम्हारे साथ हूं मै
किस किस से छुपाऊं तुम्हे, अब मेरी मुस्कुराहटों में नज़र आने लगे हो तुम।
उठती नहीं है आँखे किसी और की तरफ, पाबंद कर गयी है किसी की नजर मुझे !
दरिया आग का हो या पानी का, तैरना आना चाहिए नफरत हो या इश्क, करना आना चाहिए ।
मुस्कुराने के अब _बहाने नहीं #ढूँढने पड़ते,तेरा #नाम आते ही #मुस्कराहट _चेहरे पर आ जाती है
यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो, ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है!!
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले, राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर..
दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का, जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है.
मेरी दुआओं में शामिल तेरा ज़िक्र हर बार रहेगा,तुझे हो ना हो, मुझे तेरा इंतजार हर पल रहेगा (Best Romantic Status Facebook)
Romantic Status In Hindi For Girlfriend
ख्यहिशों और भी है तेरे अलावा मगर, तेरे सिवा खुदा से मांगा कुछ भी नहीं।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?
मिली थी अजनबी बनकर,आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम
निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून, रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मोहब्बत, बारिश की बूंदों ने उसे चूम-चूम कर मिटा दिया.
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम।
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.
खैर तुम मुझे समझी नही मुस्कुराने के बाद में रोया क्यो था
काश तुम जोर से गले लगा कर कहो,डरती क्यों हो पागल मैं तुम्हारा ही हूँ. (Hindi Love Status In One Line)
तेरी चाहत तो मुक़द्दर है, मिले न मिले, राहत ज़रूर मिल जाती है, तुझे अपना सोच कर।
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं
दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते बस खामोश हो जाते है
और कितना करीब लाऊ तुम्हे मैं, की तुम्हे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है
क़ाफीअच्छा लगता है,जब भी तू हँसती है,क्योंकि तेरे एक Smile में मेरी जान बसती है.
कुछ नही था मेरे पास खोने को, लेकिन जबसे तुम मिली हो डर गया हूँ मैं।
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना.
इंतजार रहता है तुम्हारा, कभी सब्र से और कभी बेसब्री से।
अगर मैं अपना प्यार तुम्हें बयान कर सकता तो बताता की में तुमसे कितना प्यार करता हूँ.
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह
तुम दिल में रहो और मेरे रहो इतना ही काफी है, मुलाकात की हमें इतनी भी जरुरत नहीं।
मुझसे किसी ने पूछा कैसी है अब जिंदगी? मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया वो बहुत खुश है.
हुआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले थे, बताओ क्या ज़रूरत थी, छत पर तुम्हे टहलने की (Hindi Romantic Status Shayari)